अपना नया आधार कार्ड करे चुटकियो में डाऊनलोड : अब सभी चीजे ऑनलाइन आसानीसे मिल जाती हे कोई भी दस्तावेज आप चुटकियो में डिजिटल रूप में पा सकेते हे इस से में आजकल आधार कार्ड का महत्त्व बहुत बढ़ने लगा हे हर जगा आधार कार्ड की कॉपी लगती हे हर जगा पे आधार नंबर की जरूरत पड़ती हे आज हम आपके लिए इसे ही एक महत्त्व पूर्ण जानकारी ले के आये हे इस में आपको आधार का डिजिटल कॉपी केसे निकले या डाउनलोड करे ये जानेंगे अगर आप भी इस जानकारी से अनजान हे तो ये आर्टिकल पूरा पढ़े और अपने दोस्तों से भी शेर करे.
अपना नया आधार कार्ड करे चुटकियो में डाऊनलोड :
कई बार ईशा होता आहे की आप किसी भी सरकारी दफ्तर में जाते हो तो आधार कार्ड की कॉपी मागते ही हे इसे में हर कोई को ये बात का पता होता नहीं हे कोई भी व्यक्ति को ये बात की जानकारी होटी नहीं हे और आप सरकारी दफ्तर के धक्के खाते रहेते हे और कम का कम नहीं हो पता हे इस लिए आप को इस आसन मेथड अज हम आपको बताने वाले हे इसमें अप एक दम आसानी से अपना आधार कॉपी अपने फ़ोन में या अपनी डिज़िटल गेलेरी में रख सकते हे और अपना कम चुटकियो में निकल सकते हे तो मित्रो आप इस लेख को पूरा पढ़े |
कैसे डाउनलोड करें ?
- सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।
- उसके बाद इसके होम पेज में आपको Get Aadhar के अंतर्गत दिए गए विकल्पों में से Download Aadhar के विकल्प को चुने।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आप फिर Download Aadhar को चुने।
- अब आप पेज में Aadhar Number में जाना है और अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP को सिलेक्ट करना है।
- अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे दिए गए ओटीपी बॉक्स में भरना है।
- उसके बाद निचे दिए गए Verify And Download के बटन को सिलेक्ट करना है।
- उसके बाद अपना जन्मतिथि और नाम डालकर आधार पीडीऍफ़ ओपन करें
- अब आपके स्क्रीन पर आधार कार्ड का पीडीऍफ़ ओपन हो जायेगा उसे आप निकाल सकते हैं।
- इस प्रकार आप आसानी से अपना न्यू आधार कार्ड डाउनलोड करके इसका लाभ लगातार ले सकते हैं।
- अब आपके फ़ोन या कम्पूटर में मिल जायेगा
पीडीएफ को ओपन कैसे करे ?
पीडीऍफ़ मिल जाने के बाद आप जब भी ओपन करना चाहे ओपन कर सकते हे पर यह पीडीऍफ़ पसवोर्ड से प्रोटेक्ट होती हे कोई भी ये पीडीऍफ़ ओपन नहीं कर सकता जिसको ये जानकारी नहीं हे ये पीडीऍफ़ को ओपन करने लिए आप के नाम के ( आधार के अनुसार जो बी पहेले अत्ता हे )पहेले चार अक्षर केपिटललैटर में और आपका जन्म का साल के खुलेगी यदि आप कोई ही और डालोगे यह पीडीऍफ़ ओपन नहीं होगी अगर मेरा नाम Thakur Prakash हे और मेरा जन्म साल 1978 हे तो मेरा पासवर्ड THAK1978 बनेगा
सारांश -:
ऊपर बताये गए अनुसार आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो इस तरह आप भी अपने सारे दस्तावेज अपने फ़ोन में रख सकते हो और आप भी डिज़िटल बन सकते हो ये DOWNLOAD करने की ओफिसिअल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ हे इस तरह से आप पाए और अपने दोस्तों से भी ये जानकारी को शेर करे और सबको डिज़िटल आधार देने में सहयोगी बने |