[Released ]IDBI Bank Assistant Manager Admit Card 2022 

IDBI Bank Assistant Manager Admit Card 2022 आई दी बी आई के के माध्यम से आयोजित की गई Assistant Manager पद की भर्ती का एडमिट कार्ड को जारी कर दिय गया हे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) में असिस्टेंट मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. बैंक में सरकारी नौकरी  के लिए जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

IDBI Bank Assistant Manager Admit Card 2022 Industrial Development Bank of India (IDBI के बोर्ड के माध्यम से Executive, Assistant Manager Grade-A पदों पे यह भर्ती निकली थी और उसमे 1544 पद के लिय भर्ती को जारी किया गया हे ! इस पद के लिए अब एडमिट कार्ड को जरी कर दिय गया हे ! जिस भी उम्मीदवार को इस पद के लिए इचुक हे वो idbibank.in इस ओफिसिय वेबसाइट पे जेक डाउनलोड कर सकते हे !

update : 14 जुलाई 2022

आई डी बी आई भर्ती की समरी

Recruitment OrganizationIndustrial Development Bank of India (IDBI)
Post NameExecutive, Assistant Manager Grade-A
Advt No.01/2022-23
Vacancies1544
Salary/ Pay ScaleVaries Post Wise
Job LocationAll India
Last Date to ApplyJune 17, 2022
Mode of ApplyOnline
CategoryBanking Jobs
Official Websiteidbibank.in

IDBI Bank Assistant Manager Admit Card 2022 केसे करे डाउनलोड ?

इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. बता दें कि एग्जीक्यूटिव पद पर पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन टेस्ट कुल 200 अंकों की होगी. इसके लिए 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. या टेस्ट 2 घंटे की होगी इसमें हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में प्रश्न होंगे.

IDBI Bank Exam 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब Recruitment of Executives (on Contract) के लिंक पर जाएं.
  4. यहां Call Letter for Online Examination के लिंक पर क्लिक करें.
  5. अब उम्मीदवार अपना Registration No और पासवर्ड दर्ज करें.
  6. सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  7. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.

यह भर्ती की सभी इनफार्मेशन को हमने निचे दिय गया हे

कितना होगा आवदेन शुल्क

  • Gen/ OBC/ EWS₹ 1000/-
  • SC/ST/ PwD₹ 200/-
  • Payment ModeOnline

IDBI Bank Recruitment 2022 के सभी पदों के लिए आवेदन कर ने आवेदन फ्री की बात करे तो उसमे Gen/ OBC/ EWS/ ESM केटेगरी के उम्मीदवार के लिए 1000 का आवेदन शुल्क रखा गया हे और SC/ ST केटेगरी के उम्मीदवार के लिए 200 आवेदन फ्री निधारित किया गया हे !

तिथि की जानकारी

 IDBI Executive Recruitment 2022 के सभी पदों के लिए महत्वपूर्ण तिथि की बात करे तो अप्लाई करने की तिथि June 3, 2022 रखही गई हे और उसकी अंतिम तिथि June 17, 2022 निधारित की गई हे ! IDBI Executive Exam Date की बात करे तो वो July 9, 2022 राखी गई हे ! PGDBF Admission Test की बात करे तो वो July 23, 2022 राखी गई हे

कितनी रहेगी आयु सीमा

  • IDBI Executive is 20-25 Years 
  • Assistant Manager is 21-28 Years

IDBI Assistant Manager Recruitment 2022 : IDBI Executive पदों के लिए उम्मीदवार की मिनिमन आयु 20 और अधिकतम आयु 25 निधारित किया गया हे और Assistant Manager पदों के लिए उम्मीदवार की मिनिमन आयु 21 और अधिकतम आयु 28 निधारित किया गया हे ईस वय वाले उम्मीदवार इस Various Posts की भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हे !

CategoryAge relaxation
Other Backward Classes (Non-Creamy Layer)3 years
Scheduled Caste/Scheduled Tribe5 years
Ex-Servicemen, Commissioned Officers including Emergency Commissioned Officers (ECOs)/ Short Service Commissioned Officers (SSCOs) 
who have rendered at least 5 years of military service and have been released on completion of assignment 
(including those whose assignment is due to be completed within one year from the last date of receipt of application) 
otherwise than by way of dismissal or discharge on account of misconduct or
inefficiency or physical disability attributable to military service or invalided
5 years
Persons With Benchmark Disabilities as defined under “The
Rights of Persons with Disabilities Act, 2016 ”
10 years
Persons affected by the 1984 riots5 years

यह उपरोक्त कोष्टक के जरिये सभी केटेगरी वाइज उम्मीदवार को जो आयु सीमा माँ में छुट दी गई हे उसकी सभी जानकारी आपको उस में दी गई हे उसमे OBC केटेगरी वाले उम्मीदवार को 3 वर्स की छुट दी गई हे ! ऐसे ही सभी केटेगरी में छुट मिली हे !

आई डी बी आई भर्ती की क्या होगी लायकात

Executive के पद के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले Graduate होना चाहिए और Assistant Manager इस पद के लिए Graduate होना आवश्यकता हे ! यह योग्यता वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हे

आई डी बी आई भर्ती की क्या होगी भर्ती प्रकिया

  • Negative Marking: 1/4th
  • Time Duration: 2 Hours (composite)
  • Mode of Exam: Online (CBT)

IDBI Recruitment 2022 इन सभी पद के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन सबसे पहलेNegative Markingपास करना पड़ेगा उसके बाद उम्मीदवार की Time duration होगा !

आई डी बी आई भर्ती का syllabus

subjectQuestionsMarks
English Language4040
Quantitative Aptitude4040
General/ Economy/ Banking Awareness and Computer/ IT6060
Logical Reasoning, Data Analysis, Interpretation6060
Total200200

English Language के लिए 40 क्वेश्चन इस एक्साम में होंगे और उसके गुण यानि की मार्क्स की बात करे तो 40 मार्क का इंग्लिश होगा ऐसी सभी जानकारी उपरोक्त दी गई हे !

केसे करे ऑनलाइन अप्लाई

  • सबसे पहल IDBI recruitment 2022 की आधिकारिक वेबसाइ idbibank.in को ओपन करना है।
  • इसके पश्चात होम पेज पर अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसका डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिगनेचर अपलोड करने हैं।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है

आवेदन करने की लिंक

IDBI Bank Assistant Manager Admit Cardक्लीक हियर
IDBI Bank Recruitment 2022 Apply OnlineClick Here
IDBI Careers Official WebsiteClick Here
studygovtexam.info home pageक्लीक हियर

यह भी पढ़े

आई डी बी आई भर्ती एडमिट कार्ड के महत्वपूर्ण प्रश्न

कब जारी किया जायेगा IDBI Bank Assistant Manager Admit Card को ?

बहुत ही जल्द ही

IDBI Bank Assistant Manager Admit Card केसे डाउनलोड करे ?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाएं वहा से डाउनलोड कर सकते हे

Leave a Comment