IBPS Clerk bharti 2022| आई बी पी एस के क्लार्क के लिए 6035 पदों पे निकली भर्ती

IBPS Clerk bharti 2022 Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) बोर्ड के माध्यम से हाल ही में क्लार्क के पद पे यह भर्ती निकली हे और उसमे 6035 पद के लिय भर्ती को जारी किया गया हे ! इस पद के लिए और IBPS Recruitment 2022 vacancy कितनी हे और उस से जुडी सभी जानकारी आपको ईस ब्लॉग में मिलने वाली हे ! जिस भी उम्मीदवार को इस पद के लिए इचुक हे वो 21/07/2022से पहले ओफिसिय वेबसाइट पे जाके आवेदन् कर सकते हे!

IBPS Recruitment 2022  से जुडी सभी जानकारी जेसी की eligibilityक्या हे और age limit क्या हे कितने पदों के लिए आवदेन निकला हे , last date और आयु सीमा कितनी हे ,यह भरती के लिए सैलरी कितनी मिलेगी , एजुकेशन योग्यता कितनी हे और last date to apply क्या हे सभी जानकारी दी गई हे !

IBPS Clerk bharti 2022 Highlights

विभाग का नामInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
पद का नामClerk
कुल पद6035 पद
वेतनमान29000
नौकरी स्तरपुरे भारत
श्रेणीPrivate Jobs
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा मोडऑनलाइन
भाषाहिंदी
नौकरी स्थानसंपूर्ण भारत
विभागीय वेबसाइटibps.in

आवदेन शुल्क

यह भर्ती के के पदों के लिए आवेदन कर ने आवेदन फ्री की बात करे तो उसमे Gen/ OBC/ EWS/ के केटेगरी के उम्मीदवार के लिए 850 और SC/ST/ PwDS और महिला उम्मीदवार को 175 का आवेदन शुल्क रखा गया हे और PH/PwD (HR) केटेगरी के उम्मीदवार के लिए निशुल्क रहेगा, उसी के साथ उम्मीदवार को अप्लाई को ऑनलाइन ही करना रहेगा

Important Dates

आई बी पी एस की भर्ती के पदों के लिए महत्वपूर्ण तिथि की बात करे तो अप्लाई करने की तिथि 1/06/2022 रखही गई हे और उसकी अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 निधारित की गई हे ! यह तिथि से पहले आप अपना आवेदन कर सकते हे और आवेदन करेने वाले उम्मीदवार की एग्जाम को 28 Aug, 3-4 Sep 2022 बीच में लिया जायेगा और यह भर्ती की मुख्य एग्जाम को Oct 8, 20222 में लिया जायेगा

आयु सीमा

Min. Age : 20 Yrs.
Max. Age : 28 Yrs.

यह भर्ती के लिए उम्मीदवार की मिनिमन आयु 20 वर्ष और उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष निधारित किया गया हे यह वय वाले सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हे!

यह भी चेक करे

IBPS Clerk Recruitment 2022 Qualification

क्लार्क के पद के लिए अपना आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता में सभी उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना आवश्यक हे यह लाय्कय्त वाले उम्मीदवार यह भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हे

पद का नामVacancyक्या हे योग्यता
IBPS Clerk6035Graduate

Selection Process

  • प्रथम ऑनलाइन परीक्षा
  • मुख्य ऑनलाइन परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन

इन सभी पद के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन सबसे पहले Written Exam पास करना पड़ेगा उसके बाद उम्मीदवार कीI उसके बाद में Medical Examination के टेस्ट देना आवश्यक हे!उनको Document Verification के लिए बुलाया जायेगा

How to Apply IBPS Clerk bharti 2022 ? केसे करे आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइ ibps.in ओपन करना हे
  • अब आप ओफिसियल वेबसाइट पे जायेगे तब आपको वहा पे लाइव नोटिफिकेशन दिखी देगा
  • इसके पश्चात होम पेज पर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है। इसका डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिगनेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है

(FAQs)

IBPS Clerk भर्ती कितने पदों के लिए रखी गई हे ?

6035

IBPS Clerkके पदों के लिए अप्लाई केसे करे ?

ibps.in

IBPS Clerkभर्ती के पदों के अंतिम तिथि क्या हे ?

21 जुलाई

Important Links

IBPS Clerk Official WebsiteClick Here
Check Other Govt JobsClick Here

Leave a Comment