छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने भृत्य (Peon) पदों पर निकली भर्ती 

CGPSC Peon Recruitment 2022 छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने भृत्य (Peon) के बोर्ड के माध्यम से हाल ही में भृत्य (Peon) पदों पे यह भर्ती निकली हे और उसमे 11 पद के लिय भर्ती को जारी किया गया हे ! इस पद के लिए vacancy कितनी हे और iसभी जानकारी आपको ईस ब्लॉग में मिलने वाली हे ! जिस भी उम्मीदवार को इस पद के लिए इचुक हे वो 2 जुलाई 2022 से पहले ओफिसिय वेबसाइट पे जेक आवेदन् कर सकते हे !

CGPSC Peon Recruitment 2022 ; से जुडी सभी जानकारी जेसी की eligibility criteria क्या हे और age limit क्या हे कितने पदों के लिए आवदेन निकला हे , last date और आयु सीमा कितनी हे , एस भरती के लिए सैलरी कितनी मिलेगी , एजुकेशन योग्यता कितनी हे और Exam Date क्या हे सभी जानकारी दी गई हे

CGPSC Peon Recruitment 2022

भृत्य (Peon) पद के लिए समरी

भर्ती बोर्ड/ संस्थानछतीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)
पद क नामभृत्य (Peon)
विज्ञापन संख्या24-25/ 2022/ परीक्षा / दिनांक 01/06/ 2022
पदों की संख्या91
सैलरी/ पे-स्केललेवल-1 (Rs. 15600/-)
नौकरी का स्थानछतीसगढ़
आवेदन की अंतिम तारीख2 जुलाई 2022
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
केटेगरीछतीसगढ़ सरकारी नौकरी
आधिकारिक वेबसाईटpsc.cg.gov.in

आवेदन शुल्क

के सभी पदों के लिए आवेदन कर ने आवेदन फ्री की बात करे तो उसमे Gen/ OBC/ EWS/ केटेगरी के उम्मीदवार के लिए 30 का आवेदन शुल्क रखा गया हे और SC/ ST केटेगरी के उम्मीदवार के लिए 30 आवेदन फ्री निधारित किया गया हे !

महत्वपूर्ण तिथिया क्या हे ?

भृत्य (Peon) के सभी पदों के लिए महत्वपूर्ण तिथि की बात करे तो अप्लाई करने की तिथि June 8, 2022 रखही गई हे और उसकी अंतिम तिथि July 2, 2022 निधारित की गई हे ! फॉर्म के गलती सुधारने का समय 3-7 जुलाई 2022 निधारित किया गया हे की बात करे तो वो उसका कोई भी उपडेट आया नई हे जेसे कोई उपडेट आता हे हम आपको सूचित कर देंगे !

यह भी जरुर पढ़े

आयु सीमा

यह भर्ती के लिए उम्मीदवार की मिनिमन आयु 18 वर्ष और उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष निधारित किया गया हे

पदों का विवरण व योग्यता निचे मुजब

भृत्य (Peon)- CGPSC के पद के लिए योग्यता की बात करे तो 8 वी पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते !

  भर्ती प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेजों की जांच
  • मेडिकल जांच

इन सभी पद के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन सबसे पहले Written Exam पास करना पड़ेगा उसके बाद उम्मीदवार कीInterview होगा !उपर दिए गए सभी स्टेप में जो भी उम्मीदवार पास होता हे उनको Document Verification के लिए बुलाया जायेगा उसके बाद में Medical Examination के टेस्ट देना आवश्यक हे

CGPSC Peon Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले की आधिकारिक वेबसाइ psc.cg.gov.in को ओपन करना है।
  • इसके पश्चात होम पेज पर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है। इसका डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिगनेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है

महत्वपूर्ण लिंक

CGPSC ऑफिसियल वेबसाईट- यहाँ क्लिक करें

अन्य सरकारी नौकरी- यहाँ क्लिक करें

कुछ प्रश्नों के उत्तर

CGPSC Peon भर्ती कितने पदों के लिए रखी गई हे ?

91

CGPSC Peon पदों के अंतिम तिथि क्या हे ?

2 जुलाई 2022

CGPSC Peon के भर्ती के लिए अप्लाई केसे करे ?

psc.cg.gov.in

Leave a Comment