Ayushman Card Hospital List 2023 | आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2023 कैसे देखें ? : हेल्लो दोस्तों क्या आप भी आयुष्मान कार्ड लाभ्र्थी हे क्या आपके पास भी आयुष्मान कार्ड हे और आप आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट देखना चाहते हो तो आप एक सही जगह पर हो हम एस लेख आपको बताने वाले हे के आप अपने नजदीक के आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट केसे देख सकते है |
Ayushman Card Yojana 2023
Ayushman Card Yojana 2023 : आयुष्मान कार्ड योजना की शरुआत माननीय नरेन्द्र मोदीजी ने 23 सितम्बर 2018 की थी जिसको PM -JAY के नाम से जानते है | यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है एस योजना के तहेत देख के नागरिको आयुष्मान कार्ड दिया जायेगा जिससे नागरिक अपना इलाज ५ लाख तक मुफ्त में करावा सकता है | Ayushman Card Yojana 2023 योजना का मुख्य द्देश्य भारत के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2023 कैसे देखें ?
आयुष्मान कार्ड की लिस्ट आप अपने मोबाइल फोन से देख सकते बिलकुल आसन रूप से सरकार ने लोगो को लाभ हो एस लिया Ayushman Mobile App तो आप एस मोबाइल एप की मदद से आप आसानी अपने नजदीक के हॉस्पिटल लिस्ट देख सकते हो जिसकी स्टेप by स्टेप जानकारी निचे दी गयी है |
स्टेप 1 : सबसे अपने मोबाइल में Ayushman Mobile App को इंस्टाल कर दीजिये
स्टेप 2 : आयुष्मान मोबाइल एप को ओपन करे
स्टेप 3 : उसके बाद “find Empanelled hospitals ” विकल्प पर किल्क करे
स्टेप 4 : उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा जिस में मागी हुवी कुछ जानकारी आपको भरनी होंगी जेसे की अपना राज्य , अपना जिला बगेरे भरे
स्टेप 5 : search बटन पर किल्क करे
स्टेप 6 : उसके बाद आपके सामने कुछ एसा पेज आयेगा उपर साइड में आपको तिन डॉट का निसान देख रहा हे वहा पर किल्क करे
स्टेप 7 : उसके बाद आपके सामने हॉस्पिटल की लिस्ट आ जाएगी जिसको आप देख सकते हो
स्टेप 8 : आपके सामने दिख रहे हॉस्पिटल लिस्ट पर किल्क करने पर आपको हॉस्पिटल पता और कांटेक्ट नंबर दिखेगा
निष्कर्ष
एस लेख में हमने आयुष्मान कार्ड की हॉस्पिटल लिस्टआयुष्मान मोबाइल एप से केसे देखे उसके बारे में जानकारी दी है | जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों को भी एस आर्टिकल को शेर करे
अस्वीकरण
यह आर्टिकल सिफ आपकी जानकारी के लिए हे , किसी भी जानकारी को अनुसर से पहले एक बार ऑफिसियल वेबसाइट से कन्फर्म जरुर करे | किसी चीज के लिए studygovtexam.info कोई भी गरंटी या वोर्रंटी नहीं लेती