Army Agniveer bharti 2022| आर्मी अग्निवीर भर्ती के रजिस्ट्रेशन शुरू, केसे करे आवेदन

Army Agniveer bharti 2022 भारत में सेना में जुड़ने के लिय हाल ही में एक योजना को निकला हे जिसका नाम अन्गिपथ योजना रखा गया हे , यह योजना का लाभ क्या हे और यह योजना से क्या लाभ और क्या गेरलाभ होंगे !अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ‌‌ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर भर्ती की जाएगी। भारतीय सेना में पहले चरण में 25000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में देशभर में 80 रैलियों का आयोजन किया जाएगा ! यह प्रकिया में सफल होने वाले उम्मीदवार 16 ओक्तोम्बेर में आयोजित होने वाली यह अग्निवीर की भर्ती में बेठने दिय जायेगा ! और एग्जाम से 25000 जितने उम्मीदवार यह भर्ती के लिए चयन किया जायेगा!

भर्ती संगठनभारतीय नौसेना
पद का नाम अग्निवीर
विज्ञापननौसेना अग्निवीर भर्ती 2022-23
पद25000
वेतनरु। 30000 / – प्रति माह
नौकरी का स्थानअखिल भारतीय
आवेदन करने की अंतिम तिथि30 जुलाई 2022
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
joinindiannavy.gov.inभारतीय नौसेना अग्निपथ रिक्ति 2022
आधिकारिक वेबसाइटअग्निवीर

योग्यता और पदों की जानकारी

अग्निवीर की भर्ती के लिए दो पदों के लिए 25000 जगह पर भर्ती करावायी जाएगी जिस में से अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ‌‌ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर भर्ती की जाएगी| Agniveer के लिए योग्यता भौतिकी, गणित के साथ 12 वीं पास और रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर विषय में से एक होना चाहिए | यह सभी जानकारी निचे दी गई हे

आवदेन शुल्क

जो भी लोग इंडियन नेवी अग्निपथ योजना भर्ती के लिए आवदेन करना चाहता हे उनके लिए एक लाभदायक बात हे की यह भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवदेन शुल्क नहीं रखा गया तो सभी लोग एस भारती के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते हे फ्री में |

आयु सीमा

यह अग्निवीर भर्ती के आयु सीमा की बात करे तो उसमे उम्मीदवार की आयु 17.5 की मिनिमन आयु और अधिकतम आयु बात करे तो तो वो 23 की आयु निधारित किया गया हे

अग्निवीर भर्ती के पदों की योग्यता

सिपाही – जनरल ड्यूटी : उम्मीदवार को यह पद के लिए 10 कक्षा को पास आउट होना आवश्यक हे और उसमे 40 मार्क्स होना चाहिए

सिपाही टेक्निकल :  उम्मीदवार को यह पद के लिए 12 कक्षा को पास आउट होना आवश्यक हे और  Non-Medical के साथ

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट;उम्मीदवार को यह पद के लिए 12 कक्षा को पास आउट होना आवश्यक हे और आई टी आई पास

सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास) :उम्मीदवार को यह पद के लिए 10 कक्षा को पास आउट होना आवश्यक हे और उसमे 40 मार्क्स होना चाहिए

सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास) : उम्मीदवार को यह पद के लिए 8 कक्षा को पास आउट होना आवश्यक हे

अग्निवीर अग्निपथ स्कीम भर्ती चयन प्रक्रिया

एस भर्ती की लिए जो भी लोग इचुक हे उनको सबसे पहले रिटेन एग्जाम देनी पड़ेगी उसमे जो बचे पास होते उनको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा और उनका टेस्ट करवया जायेगा उसके बाद सभी बचे को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भेजा जायेगा उसमे जो बचे पास होते हे उनको मेडिकल टेस्ट करवाया जायेगा और ये सभी प्रकार के टेस्ट में जो स्टूडेंट पास होते हे उनको इंडियन नेवी की जॉब दी जाएगी |

सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) होगी। इसके बाद शारीरिक मापतौल होगा। इसके मेडिकल टेस्ट होगा। 
उपरोक्त चरणों में सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा!

अग्निवीर पद के फिजिकल टेस्ट की जानकारी

यह भर्ती में क्या रहेगा फिजिकल टेस्ट की सभी जानकारी आपको निचे दी गई हे यह भर्ती में आपको पास आउट होने में क्या और कितने मार्क्स होगे सभी जानकारी दी गई हे

Army Agneepath Agniveer PET Details

महत्वपूर्ण नोध

अग्निवीरों की भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 10 पुल अप्स लगाने होंगे। ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 6 से 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे।

सिपाही – जनरल ड्यूटी : उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही टेक्निकल :  लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट;लंबाई कम से कम 162 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास) :लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 48 किलो और सीना कम से कम 76 सेमी (81 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास) : लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 48 किलो और सीना कम से कम 76 सेमी (81 सेमी फुलाकर) हो।

अग्निवीर भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

  • थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे – 1 जुलाई 2022 से
  • भर्ती रैली का आयोजन – दूसरा सप्ताह, अगस्त 2022 
  • पहले बैच की लिखित परीक्षा- 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022
  • ट्रेनिंग सेंटर में पहला बैच रिपोर्ट करेगा – दिसंबर 2022
  • दूसरे बैच की लिखित परीक्षा का आयोजन – जनवरी 2023
  • ट्रेनिंग सेटर में दूसरा बैच रिपोर्ट करेगा- फरवरी 2023 अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के बाद यूनिट में रिपोर्ट करेगा- जुलाई 2023

यह इन्डियन आर्मी की भर्ती में किस तिथि को क्या आयोजन किया जायेगा यह सभी जानकारी आपको दी गई हे

अग्निवीर भर्ती के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको ओफिसिय वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • Agnipath सेक्शन पर क्लिक करें। Apply Online पर क्लिक करें।
  • अगर आप नए यूजर हैं, आपने joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अगर आप पहले से रजिस्टर्ड यूजर हैं तो अपना यूजर नेम व पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। 
  • 10वीं के सर्टिफिकेट में जो डिटेल दी गई है, उसी के मुताबिक फॉर्म भरें। 
  • फोन नंबर और ई-मेल आपका हो और चालू हो। 
  • पंजीकरण हो जाने के बाद, आपकी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक वनटाइम पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • यूजर व पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें। आपकी ई-मेल आईडी ही आपका यूजर नेम होगा।
  • लॉग इन करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 

Leave a Comment